kanker-naxalites-put-banners-in-malanj-kudum-falls-and-matenga-marg
kanker-naxalites-put-banners-in-malanj-kudum-falls-and-matenga-marg

कांकेर : नक्सलियों ने मलांज कुडुम जलप्रपात और मातेंगा मार्ग में लगाये बैनर

कांकेर, 26 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय से महज 15 किमी दूर मलांजकुडुम जलप्रपात के मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने जगह-जगह पेड़ काटकर सोमवार को बंद किया है। नक्सलियों ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए हैं। बता दें कि कांकेर-आमाबेड़ा मार्ग पर नक्सलियों ने पहले भी कई बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। आज फिर दण्ड़कारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने बड़ी मात्रा में बैनर टांग जगह-जगह पेड़ काट मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल से स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम मातेंगा कोविड वैक्सीनेशन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध होने के चलते उन्हें अपनी टीम के साथ वापस लौटना पड़ा। इस संबंध में टीम से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि अंदरूनी क्षेत्र होने के कारण ग्रामीणों को पहुंचने में दिक्कत होती है। इसलिए हमें वहां पहुंचना पड़ता है, लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के कारण हमें वापस लौटना पड़ा। नक्सलियों के मार्ग अवरुद्ध किए जाने से वैक्सीनेशन कार्य भी प्रभावित हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in