kanker-imprisonment-of-five-thousand-imposed-on-performing-matrimonial-programs-without-permission
kanker-imprisonment-of-five-thousand-imposed-on-performing-matrimonial-programs-without-permission

कांकेर : बगैर अनुमति के वैवाहिक कार्यक्रम करने पर पांच हजार का लगा अर्थदंड

कांकेर, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कोरर में गुरुवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन न करने पर विवाह स्थल पर पहुंचकर प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए का अर्थदंड की कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरर निवासी एक परिवार में लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए वैवाहिक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा था। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को प्राप्त हुई। प्रशासनिक अमले ने समारोह स्थल पहुंचकर अर्थदंड की कार्रवाई किया है। विवाह स्थल पर बगैर प्रशासनिक अनुमति के संख्या से अधिक भीड़ एकत्रित थी। समारोह में लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर दोषी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करते प्रशासन ने पांच हजार का अर्थदंड लगाया। इस कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार अरुणिमा टोप्पो सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in