कांगड़ाभाजपा के बीच की अंर्तकलह खुलकर सामने, अपनी ही पार्टी के लोगों ने फूंक डाला ध्वाला का पुतला
धर्मशाला, 12 जून (हि.स.)। कांगड़ा जिला में भाजपा के बीच की अंर्तकलह अब खुलकर लोगों के सामने आने लगी है। शुक्रवार को तो बात इतनी बढ़ गई कि विपक्ष की जगह अपनी ही पार्टी के लोगों ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमेश ध्वाला का पुतला फूंक डाला। ध्वाला द्वारा बीते दिन मुख्यमंत्री के कांगड़ा के विधायकों की बैठक के बाद शिमला में जिस तरह से संगठन मंत्री पवन राणा के खिलाफ बयानबाजी की थी उसके विरोध में राणा के समर्थकों ने धवाला का आज पुतला फूंक डाला। विधानसभा की लगड़ू पंचायत के बाजार में इन लोगों ने विधायक रमेश धवाला का पुतला दहन शांतिपूर्ण ढंग से किया गया। रमेश धवाला द्वारा संगठन महामंत्री पवन राणा के खिलाफ बार-बार बयानबाजी करने राणा के समर्थकों में भारी आक्रोश है। समर्थकों का कहनना है कि जिस व्यक्ति ने अपना सारा जीवन मां भारती की सेवा में समर्पित कर दिया है, उस पर इस तरह के मिथ्या आरोप लगाना और उनकी निंदा करना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका यह भी आरोप था कि विधानसभा के चंगर क्षेत्र की स्थिति बहुत ही खस्ता हैै। चाहे वो सड़कें हो, स्वास्थय हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र हो विधायक ने विकास के कार्याें में कोई रुचि नही दिखाई। जब हताश जनता पवन राणा के पास इन कार्यांे को करवाने के चलते मिलने जाती है तो वो रमेश ध्वाला को रास नही आता और पवन राणा पर निराधार आरोप लगाते हैं। इस मौके पर मौजूद संजय कुमार, बीआर शर्मा, रमेश कुमार, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, सुमीत, मनोहर, रमेश आदि के लोगों ने कहा कि विधायक को निरर्थक बातों से परहेज़ करना चाहिये और अपने विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों की ओर ध्यान देना चाहिये। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in