चितौडग़ढ़ में फायरिंग के आरोपित चढ़े जोधपुर पुलिस के हत्थे

चितौडग़ढ़ में फायरिंग के आरोपित चढ़े जोधपुर पुलिस के हत्थे

जोधपुर, 28 जून (हि.स.)। शहर की कुड़ी पुलिस ने शनिवार रात को सेक्टर 5 में दो युवकों को पकड़ा। इनकी तलाशी में अवैध पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। युवकों ने करीबन 15 दिन पहले चितौडग़ढ़ की निकुब पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए थे। वे जोधपुर किस कारण और क्यूं आए इनसे पूछताछ की जा रही है। बदमाश प्रवृति के युवकों का मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त होने को संदेह है। रविवार को कुड़ी थानाधिकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि शनिवार की देर रात सूचना मिली कि सेक्टर पांच स्थित एक निजी स्कूल के निकट दो युवक संदिग्ध घूम रहे है। इस पर थाने के सबइंस्पेक्टर मनोज कु मार वहां पहुंचे। इस पर युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। युवक हनुमानगढ़ के नोहर में रहने वाला गणेण उर्फ विक्की पुत्र अशोक कुमार और दूसरा गोरों की ढाणी लूणी निवासी राजूराम पुत्र कालूराम विश्रोई है। ये लोग करीबन 15 दिन पहले चितौडग़ढ़ की निकुब थाना पुलिस द्वारा घेरे जाने पर फायरिंग कर फरार हो गए थे। मौके पर अपनी एसयूवी छोड़ गए। इनके जोधपुर आने के प्रयोजन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in