Jharkhand News: झारखंड में हो रही बांग्लादेशियों की बड़ी घुसपैठ, HC ने सरकार से मांगा जवाब

गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा आदि जिलों की सीमा से बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवेश को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट ने सुनवाई की।
Jharkhand News: झारखंड में हो रही बांग्लादेशियों की बड़ी घुसपैठ, HC ने सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। बंगाल से सटे झारखंड के जिलों साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा और दुमका आदि जिलों में लंबे समय से हो रही बांग्लादेशियों की घुसपैठ को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बुद्धवार को झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से पूछा है कि किन परिस्थितियों में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है।

HC का सवाल कैसे बांग्लादेशी घुसपैठिए कर रहे प्रवेश?

गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा आदि जिलों की सीमा से बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रवेश को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट  ने सुनवाई की। चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान प्रार्थी का पक्ष सुनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से पूछा है कि किन परिस्थितियों में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है।

हाई कोर्ट ने इस मामले में झारखंड सरकार से मांगा जवाब

झारखंड की राजधानी रांची में पिछले वर्ष जून में हुई हिंसा को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय ने बुधवार को पुलिस प्रशासन से अबतक हुई जांच की रिपोर्ट मांगी है। न्यायालय ने सरकार को मामले में दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।


विस्तृत ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in