चार बम तथा सात देसी कट्टे के साथ जदयू नेता मंजूर आलम गिरफ्तार

नवादा में पुलिस ने जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एवं क्षेत्र के कुख्यात बदमाश मंजूर आलम को बम और कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। मंजूर आलम को नरहट से पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तारी किया है।
crime news
crime news

नवादा,एजेंसी। नवादा में पुलिस ने जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एवं क्षेत्र के कुख्यात बदमाश मंजूर आलम को बम और कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। मंजूर आलम को नरहट से पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तारी किया है। पुलिस ने मंजूर आलम के साथ उनके बेटे और भतीजे को भी गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को लेकर फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस जिले के नरहट में कई ठिकानों पर छापेमारी की बात कह रही है।

घर में मिले चार बम और सात देसी कट्टे

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को मंजूर आलम के घर पर छापामारी की गई। जहां 4 बम 7 देसी कट्टा, एक पिस्टल और गोली बरामद किया गया है। पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

जदयू से रहा है रिश्ता

मंजूर आलम का सांठगांठ जदयू के कई वरिष्ठ नेताओं से है। वह जदयू के प्रखड अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुका है। बताया जा रहा है कि अब भी वह पार्टी कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2023 में भी मंजूर आलम पर आधा दर्जन मामला नरहट के थाना में दर्ज है। ऐसे में उसकी गिरफ्तार पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। मंजूर आलम इलाके में अपराधी के रूप में जाना जाता है। वह जदयू के हर कार्यक्रम में सक्रिय दिखता है ।मंजूर के गिरफ्तारी से जदयू के कई वरिष्ठ नेताओं पर भी उंगलियां उठनी शुरू हो गई है।

थाने में दर्ज है आधा दर्जन मामले

पुलिस का मानना है वह अपराधियों को भी शस्त्र की आपूर्ति किया करता था ।जिसकी सघन जांच की जा रही है। इसके पूर्व भी मंजूर आलम कई बार अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। जिसके मुकदमें आज भी न्यायालय में लंबित हैं।

Related Stories

No stories found.