उदयपुर से प्रमोट होकर जम्मू गए सीजीएसटी अधिकारी को कोरोना, उदयपुर की एमपी कॉलोनी में कफ्र्यू
उदयपुर से प्रमोट होकर जम्मू गए सीजीएसटी अधिकारी को कोरोना, उदयपुर की एमपी कॉलोनी में कफ्र्यू

उदयपुर से प्रमोट होकर जम्मू गए सीजीएसटी अधिकारी को कोरोना, उदयपुर की एमपी कॉलोनी में कफ्र्यू

उदयपुर, 09 जून (हि.स.)। उदयपुर में पिछले दिनों पदोन्नत होकर जम्मू गए सीजीएसटी अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण उदयपुर में भी उसके निवास स्थान वाली कॉलोनी में 14 दिन तक कफ्र्यू लगा दिया गया है। बुधवार को उसके सभी नजदीकी सम्पर्कों वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि उदयपुर के सबसिटी सेंटर एलआईसी बिल्डिंग के पास सीजीएसटी ऑफिस में कार्यरत कार्मिक की पदोन्नति हुई थी। वह 5 जून को ही उदयपुर से रिलीव हुआ था और जम्मू ज्वॉइन करने गया। वहां से मंगलवार को उसके कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलने के बाद संक्रमण से फैलने से बचाव के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने सेक्टर-14 स्थित एमपी कॉलोनी व आसपास के क्षेत्र में 23 जून तक कफ्र्यू लागू कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in