जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 156 नए मामलों की पुष्टि, 266 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 156 नए मामलों की पुष्टि, 266 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 156 नए मामलों की पुष्टि, 266 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे

जम्मू, 12 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 156 नए मामलों के साथ ही एक राजौरी निवासी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 266 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए। शुक्रवार को सामने आए 156 नए कोरोना मामलों की पुष्टि के साथ ही अभी तक प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 4730 तक पहुंच गई है। वहीं इस बीमारी से अभी तक प्रदेश में कुल 53 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि 2086 संक्रमित ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। शुक्रवार को सामने आए 156 नए कोरोना संक्रमितों में से कश्मीर संभाग में 68 जबकि जम्मू संभाग में 88 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को आए 156 नए कोरोना संक्रमितों में से अनंतनाग 1, कुलगाम 2, श्रीनगर 5, 5 कुपवाड़ा, बारामुला 6, शोपियां 38, बांडीपोरा 00, बड़गाम 6, पुलवामा 4, 00 गांदरबल जबकि 8 जम्मू, 21 रामबन, 00 उधमपुर, कठुआ 26, 14 साम्बा, 12 पुंछ, 02 राजौरी, 03 डोडा, 01 रियासी तथा 01 किश्तवाड़ के निवासी हैं। इसी के साथ जम्मू संभाग में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1097 जबकि कश्मीर संभाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3633 तक पहुंच गई है। वहीं इसके साथ ही शुक्रवार को राजौरी के रहने वाले एक 65 वर्षीय संदिग्ध की कोरोना संक्रमणा से मौत हो गई। राजौरी के अतिरिक्त उपायुक्त शेर ंिसंह ने कोरोना वायरस से हुई इस मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि इस 65 वर्षीय व्यक्ति को 6 दिन पहले जीएमसी जम्मू रैफर किया गया था। इस व्यक्ति को कुछ चोटें भी आई थी। जिसके बाद वह कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने बताया की राजौरी में कोरोना वायरस से यह पहली मौत है। मृतक राजौरी जिले के कालाकोट का निवासी था। जम्मू-कश्मीर में अब तक हुई 53 कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ जम्मू संभाग में अभी तक 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि कश्मीर संभाग में 47 संक्रमितों की मौत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.