एमडीएस प्रवेश परीक्षा में जामिया की फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री का बेहतरीन प्रदर्शन
एमडीएस प्रवेश परीक्षा में जामिया की फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री का बेहतरीन प्रदर्शन

एमडीएस प्रवेश परीक्षा में जामिया की फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री का बेहतरीन प्रदर्शन

नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा कराई गई राष्ट्रीय स्तर की मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) प्रवेश परीक्षाओं में जामिया मिल्लिया इस्लामिया की फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री (एफओडी) के बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) से स्नातकों ने इस बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एफओडी के 4 स्नातकों ने इसमें कामयाबी पाई, जिसमें एक सेकण्ड टॉपर रहा। इस साल एफओडी के कुल 15 स्नातकों ने विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की एमडीएस प्रवेश परीक्षाओं को पास किया। जामिया के जनसंपर्क अधिकारी एवं मीडिया समन्वयक अहमद अज़ीम ने बुधवार को बताया कि डॉ वर्तिका चड्ढा ने एम्स प्रवेश परीक्षा में सेकण्ड रैंक हासिल किया, जबकि डॉ सेहरिश खान और डॉ तान्या बत्रा ने क्रमशः 11 वां और 12 वां रैंक हासिल किया। इसी परीक्षा में, डॉ मोहम्मद अरशद ने ओबीसी श्रेणी में 8 वें रैंक पर जगह बनाई। इससे पहले इसी साल, एफओडी के छात्रों ने भारत के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में एमडीएस दाखिले के लिए एनईईटी-पीजी एक्ज़ामिनेशन में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। डॉ जया पांडे (रैंक 59) और डॉ ज़ैनब कमल (रैंक 82) दोनों ने नई दिल्ली के मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज में पीरियडोंटिक्स में एमडीएस की सीट हासिल की हैं। डॉ राधिका गुप्ता (रैंक 180) को भी उसी संस्थान में पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री में एमडीएस के लिए चुना गया है। डॉ वसुंधरा प्रकाश (रैंक 306) को जीडीसी, जयपुर में पीरियडोंटिक्स में एमडीएस के लिए कामयाब हुईं। डॉ सायमा बशीर को आर. अहमद डेंटल कॉलेज, कोलकाता में और डॉ तबस्सुम को ओरल पैथोलॉजी में एमडीएस के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में चुना गया। डॉ सुकेश कुमार ने पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (पीजी), रोहतक में एंडोडोंटिक्स में एमडीएस सीट हासिल की। प्राइवेट कॉलेजों में इस साल एमडीएस में दाखिला पाने वाले छात्रों में डॉ आयशा अंसारी (सुभारती डेंटल कॉलेज में एंडोडॉन्टिक्स), डॉ शाकिर खान (श्री बांके बिहारी डेंटल कॉलेज में एंडोडोंटिक्स), डॉ फरहीन अहमद और डॉ नीतू पांडे (कोठीवाल डेंटल कॉलेज में पीरियंडोंटिक्स) शामिल हैं। जामिया की फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री के डीन प्रोफेसर डॉ संजय सिंह ने सफलता पाने वाले अपने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा जामिया के छात्रों ने सरकारी कॉलेजों में 11 और निजी कॉलेजों में 4 सीट पर अपनी जगह बनाई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in