धवाला की टिप्पणी पर जय राम नाराज, सार्वजनकि तौर पर ऐसी बातों को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
धवाला की टिप्पणी पर जय राम नाराज, सार्वजनकि तौर पर ऐसी बातों को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

धवाला की टिप्पणी पर जय राम नाराज, सार्वजनकि तौर पर ऐसी बातों को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

धर्मशाला, 12 जून (हि.स.)। भाजपा में मचे घमासान के बीच पार्टी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में पार्टी विधायक रमेश धवाला की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने ध्वाला का नाम लिए बगैर कहा कि इस तरह की बातें बाहर सार्वजनकि तौर पर करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जयराम शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए धर्मशाला के पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की बातें पार्टी के बीच ही होनी चाहिए न कि सार्वजनिक तौर कर की जानी चाहिए। हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि वह इस मामले को भी मिल बैठकर सुलझा लेंगे। वहीं उन्होंने बीते दिन हुई कांगड़ा के विधायकों की बैठक को लेकर कहा कि यह कोई नई बात नही है। कांगड़ा के बाद अन्य जिलों के भाजपा विधायकों के साथ भी इस तरह की बैठकें की जाएंगी ताकि हर मसले पर उनसे अलग-अलग चर्चा हो सके। गौर हो कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा से ताल्लुक रखने वाले भाजपा विधायकों को अपने सरकारी आवास ओकओवर में लंच पर बुलाया था। लंबी-बातचीत के बाद बाहर निकलते ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक रमेश धवाला ने भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा को निशाने पर ले लिया। उसके बाद से पार्टी में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य घोटाले को लेकर कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद से डॉ. राजीव बिंदल ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है, ताकि एक आर्दश स्थापित हो सके। हालांकि उनका इस मामले से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि ये वही विपक्ष है जिसका एक पत्र हमारे पास पहुंचा है जिसमें कांग्रेस हाईकमान को कोविड-19 के दौरान 12 करोड़ खर्च किए जाने की बात लिखी गई है। जबकि हमने इस संकट की घड़ी में लगभग दो लाख लोगों को बाहरी प्रदेशों से वापस लाने का काम करने के अलावा अन्य जरूरत कासामान खरीदने पर सिर्फ 13 करोड़ के करीब खर्च किए। उन्होंने कहा कि इसी से पता चलता है कि भ्रष्टाचार किस पार्टी के लोग करते रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in