jagdalpur-without-information-unauthorized-people-are-putting-up-boards-with-numbers-subto-biswas
jagdalpur-without-information-unauthorized-people-are-putting-up-boards-with-numbers-subto-biswas

जगदलपुर : बगैर जानकारी के अनाधिकृत लोग घरों में लगा रहे हैं नंबर वाले बोर्ड : सुबतो विश्वास

जगदलपुर, 8 मार्च (हि.स.)। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बगैर जानकारी के गांव-गांव में कुछ लोग घरों के बाहर 30 रुपये लेकर उनके घर के बाहर नंबर का छोटा बोर्ड लगाया जा रहा है। इन लोगों को नंबरिंग करवाने के लिए किसने अधिकृत किया है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इसके अलावा इन लोंगों के द्वारा व्यक्तिगत जानकारी भी मांगी जा रही है। उपरोक्त बातें सोमवार को जगदलपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सुबतो विश्वास ने कही है। उन्होंने बताया कि गांवों में एक दल घूम रहा है जो लोगों से 30 रुपये लेकर उनके घर के बाहर नंबर का छोटा बोर्ड लगाया जा रहा है। जबकि नंबरिंग के इस काम के लिए जनपद पंचायत के सामान्य सभा में कोई प्रस्ताव ही पास नहीं हुआ है और इस काम के लिए कोई टेंडर भी नहीं हुआ है। इसके अलावा पंचायत अधिनियम में मकानों की नंबरिंग की अनिवार्यता भी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाए कि इस नंबरिंग के मामले की सही-सही जानकारी अधिकारियों के पास भी नहीं है। इसके अलावा जो लोग नंबरिंग के लिए घर-घर जा रहे हैं, वे लोगों की व्यक्तिगत जानकारी भी मांग रहे हैं, इसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक डिटेल भी शामिल हैं। ऐसे में इन लोंगों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिये। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in