jagdalpur-wildlife-gaur-seen-in-keshkal-forest-zone
jagdalpur-wildlife-gaur-seen-in-keshkal-forest-zone

जगदलपुर:केशकाल वन परिक्षेत्र में दिखा वन्य प्राणी गौर

जगदलपुर,01 अप्रेल(हि.स.)। कोंड़ागांव जिले के वनमंडल केशकाल के वन परिक्षेत्र अंतर्गत सिंगनपुर, अरण्डी, सवाला व बेडमा के जंगल में वन्य प्राणी गौर के देखे जाने की पुख्ता जानकारी ग्रामीणों से मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार वन मंडल केशकाल अंतर्गत वन परिक्षेत्र विश्रामपुरी(बडेराजपुर) जंगल में भी कुछ दिन पूर्व वन भैंस देखा गया था। आज केशकाल केवन परिक्षेत्र अंतर्गत सिंगनपुर, अरण्डी, सवाला व बेडमा के जंगल में वन्य प्राणीगौर देखा गया है। वन्य प्राणी के जानकारों के अनुसार छत्तीसगढ़ के सीतानदीअभ्यारण्य के जंगल में गौर बहुतायत से पाये जाते है, संभवत: वन्य प्राणी गौर सीतानदीअभ्यारण्य से केशकाल व विश्रामपुरी के जंगल में पंहुचे हैं। यहां गौर के देखे जाने से चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पहले भी केशकाल वन परिक्षेत्र में वन्य प्राणी गौर के देखे जाने का मामला सामने आया था। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे -

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in