jagdalpur-widow-destitute-pension-beneficiaries-have-not-received-for-eight-months-sanjay-pandey
jagdalpur-widow-destitute-pension-beneficiaries-have-not-received-for-eight-months-sanjay-pandey

जगदलपुर : विधवा निराश्रित पेंशन हितग्राहियो को आठ महीनों से नहीं मिला : संजय पाण्डेय

कांग्रेस ने एक हजार से 15 सौ रुपये पेंशन देने का झूठा वादा किया था जगदलपुर, 28 जून (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय एवं प्रवीर वार्ड के पार्षद महेन्द्र पटेल ने सोमवार को महापौर को पत्र लिखकर अवगत करवाया है कि निगम की लापरवाही के कारण वृद्धा विधवा निराश्रित पेंशन विगत सात आठ महीनों से नहीं मिलने से गरीबों की परेशानी बढ़ गई है। नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि चुनाव में वोट के लिए वृद्धों को एक हजार और 15 सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का वादा करने वाली कांग्रेस की सरकार सत्ता पर काबिज होते ही अपना वादा पूरा करना तो दूर की बात है। उन वृद्धों को यह भी नहीं बताया जा रहा है कि उनके खाते में पैसे क्यों नहीं आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय ने बताया कि निगम क्षेत्र में विगत 07 -08 माह से सैकड़ों पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल रहा है। इलाहाबाद बैंक का मर्जर इंडियन बैंक में गत 04-05 माह पहले हो गया था। आईएफसी कोड में परिवर्तन होने से निगम द्वारा इलाहाबाद बैंक का कोड बदलकर इंडियन बैंक का कोड डाल कर समाज कल्याण विभाग को प्रेषित करना था। परंतु निगम की लापरवाही तथा अनदेखी के कारण सैकड़ों गरीब बुजुर्ग पेंशनर हितग्राही पेंशन के अभाव में अत्यंत कष्टपूर्वक जीवन जीने को मजबूर हैं। प्रवीण वार्ड के पार्षद महेंद्र पटेल का कहना है कि वह पचास से अधिक हितग्राहियों का पासबुक लेकर निगम के चक्कर लगा रहे हैं। उनके वार्ड के वृद्ध भी बराबर निगममें जा रहे हैं परंतु उनको कोई पूछने वाला नहीं है। शहर में निगम क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक के खातेदार सैकड़ों की संख्या में है परंतु इन वृद्ध पेंशनरो का सहयोग करने निगम का अमला और ना ही निगम की महापौर कोई सुध ले रही हैं। यदि व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो समस्त वार्ड के ऐसे निराश्रित पेंसनरों को एकत्रित कर नगर निगम का घेराव किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in