jagdalpur-two-accused-of-human-trafficking-arrested-for-cheating-marriage
jagdalpur-two-accused-of-human-trafficking-arrested-for-cheating-marriage

जगदलपुर : विवाह का झांसा देकर मानव तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 09 फरवरी (हि.स.)। विवाह का झांसा देकर मानव तस्करी करने के मामले में पुलिस ने जगदलपुर की सेफाली और रायसेन से केशव सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। युवती का एक बच्चा भी हुआ, जिसे युवक लेकर फरार हो चुका है। युवती की शिकायत के बाद अब पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पीड़िता जगदलपुर की मेटगुड़ा में रहती थी। कुछ समय पहले सेफाली, ममता और केशव उससे मिले और कहा कि केशव उससे शादी करना चाहता है। पीड़िता उनकी बात में फंस गयी और परिवार को बिना बताए रायपुर आकर ममता अग्रवाल के साथ रहने लगी। कुछ दिनों बाद केशव उसे लेकर मध्यप्रदेश के रायसेन चला गया। युवती गर्भवती हो गई। केशव उसे बार-बार ताना देता था कि वह युवती को दो लाख में खरीद कर लाया है। बच्चे के जन्म के बाद केशव ने उसे ममता अग्रवाल के घर छोड़ दिया और स्वयं बच्चा लेकर फरार हो गया। जब युवती को अपने बेचे और खरीदे जाने का पता चला तो वह जगदलपुर पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम का गठन किया और सबसे पहले सेफाली को पकड़ा, जिसके बाद केशव सिंह की गिरफ्तारी हुई। इधर मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पीड़िता के बच्चे की कोई जानकारी किसी के पास नहीं है। जिन दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है वे दोनों कह रहे है कि बच्चा उन्होंने ममता अग्रवाल को सौंप दिया है। इधर ममता पहले से ही जेल में बंद है। ऐसे में अब पुलिस पीड़िता के बच्चे की तलाश कर रही है। बस्तर एसपी दीपक झा ने कहा है कि मानव तस्करी के मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है और जेल में बंद ममता अग्रवाल को रिमांड में लेकर पूछताछ की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.