jagdalpur-ready-land-records-will-be-ready-in-abujhmad-chief-minister-gives-instructions
jagdalpur-ready-land-records-will-be-ready-in-abujhmad-chief-minister-gives-instructions

जगदलपुर : अबूझमाड़ मेंतैयार होंगे मसाहती भू-अभिलेख, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

जगदलपुर, 07 मार्च(हि.स.)। बस्तर संभाग के नारायणपुर और बीजापुर के क्षेत्र में नियमित राजस्व अभिलेख के स्थान पर मसाहती/खसरा नक्शा तैयार करने के लिए प्रारंभिक सर्वे किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अबूझमाड़ क्षेत्र में नियमित राजस्व अभिलेख के स्थान पर मसाहती नक्शा वखसरा के आधार पर शासकीय योजनाओं काक्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। इस संदर्भ में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। बैठक में राजस्व, कृषि, वन, आदिम जाति विकास, पंचायत औरगृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहितबस्तर संभाग आयुक्त और नारायणपुर/बीजापुर जिलों के कलेक्टर मौजूद थे। बैठक में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ अबूझमाड़ क्षेत्र केरहवासियों/निवासियों तक पहुंचाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in