jagdalpur-ration-seller-association-complained-of-disturbances-to-collector
jagdalpur-ration-seller-association-complained-of-disturbances-to-collector

जगदलपुर: राशन विक्रेता संघ ने गड़बड़ी की शिकायत कलेक्टर से की

जगदलपुर, 13 मई (हि.स.)। जिले के बस्तर राशन विक्रेता संघ ने गुरुवार को राशन की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल कारपोरेशन लिमिटेड को पत्र लिखकर शिकायत की है। संघ ने गोदाम में सीसीटीवी कैमरा लगाने व तिरपाल से ढक कर राशन पहुंचाने की मांग की है। जिले में शहरी व ग्रामीण कुल 414 राशन दुकान संचालित हैं। ऐसे में हर माह राशन दुकान में बड़ी हेराफेरी की जाती है, जिसकी जांच की मांग कलेक्टर रजत बंसल से भी की गई है। राशन विक्रेता संघ की ओर से मुकेश सिंह ठाकुर, दीपक प्रकाश, जगन्नाथ कश्यप, रुक्मणी साहू, नीलाम्बर सेठिया, टिकेश्वर बघेल वकुरसोराम नाग व अन्य ने की है। बस्तर राशन विक्रेता संघ के अनुसार शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान के संचालको की ओर से लगातार शिकायत की जा रही है, वेयर हाउस के कर्मचारियों की मिली भगत से राशन वजन कराने में गड़बड़ी की जाती है। चावल, नमक, शक्कर और गुड़ निर्धारित वजन से कम प्राप्त होता है, इसकी शिकायत करने पर कर्मचारियों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है, जिम्मेदार अधिकारी भी नहीं सुनते हैं। ऐसे में दुकानदार को औसतन हर माह चार से पांच क्विंटल का नुकसान होता है। इसलिए वेयर हाउस की गोदाम में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। दुकानदार के सामने राशन का वजन करवाया जाए। राशन प्रदाय करने के दौरान कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in