jagdalpur-people-suffering-from-lockdown-crisis-of-stomach-nutrition-of-the-poor-deepens-shobha
jagdalpur-people-suffering-from-lockdown-crisis-of-stomach-nutrition-of-the-poor-deepens-shobha

जगदलपुर : लॉकडाउन से लोग त्रस्त, गरीबों के उदर पोषण का संकट गहराया : शोभा

जगदलपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण के कारण 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन के चलते शहर के 48 वार्ड के गरीब व रोजी कमाने वालों के परिवारों पर उदर पोषण का संकट गहराने लगा है। ऐसे परिवारों की चिंता करते हुए बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा शहर संयोजक शोभा गंगोत्रे ने जारी बयान में कहा है कि राज्य सरकार के आदेश पर बिना पूर्व तैयारी जिला प्रशासन ने बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती गति को रोकने लॉकडाउन लगा तो दिया पर अब बजाए इन पर ध्यान देने के निगम के जनप्रतिनिधि व अमला जनता की वास्तविक आवश्कताओं की पूर्ति की बजाए, जनता के पैसे से वार्ड को सेनेटाइज करने व राजनीति में अवसर तलाशने में व्यस्त है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in