jagdalpur-one-accused-arrested-with-indigenous-revolver-and-six-cartridges
jagdalpur-one-accused-arrested-with-indigenous-revolver-and-six-cartridges

जगदलपुर : देशी रिवाल्वर व छह कारतूस के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 20 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत अघनपुर तेतरकुटी में हत्या करने की नियत से घूम रहे एक व्यक्ति मजहर अली निवासी दुर्ग को देशी रिवाल्वर और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने अघनपुर तेतरकुटी क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मजहर अली दुर्ग जिले का निवासी होना बताया । आरोपित के पास देशी रिवाल्वर और छह कारतूस मिला। आरोपित ने बताया कि वह मधु नायर नामक व्यक्ति के वाटर फिल्टर प्लांट में काम करता है, मधु नायर द्वारा उसे यह रिवाल्वर देकर हेमंत ध्रुव उर्फ टाकलू को जान से मारने की नियत से दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपित मजहर अली के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की जानकारी जिला दुर्ग से ली जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in