jagdalpur-nautpa-started-showing-his-attitude-in-bastar-division
jagdalpur-nautpa-started-showing-his-attitude-in-bastar-division

जगदलपुर : बस्तर संभाग में नौतपा अपने तेवर दिखाने लगा

जगदलपुर, 29 मई (हि.स.)। नौतपा की शुरुआत 25 मई को हुई, लेकिन इस दौरान यास तूफान के चलते बस्तर संभाग में बदली छाई हुई थी जिससे तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो पाई। अब जबकि तूफान असर खत्म हो चुका है तो जिले के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री और अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.9 और अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री पर पहुंच गया था। शनिवार को सुबह से ही गर्मी अपना तेवर दिखाने लगा है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 25 मई से कर्क रेखा पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है। राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवा से गर्मी बढ़ती है। एंटी साइक्लोन बनता है, जिसके विकिरण ऊपर न जाकर नीचे आने लगती है, जिससे लू की स्थिति बन जाती है। वहीं इस बार नौतपा में गर्मी अधिक रहेगी। ऐसे में बस्तर संभाग में आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in