jagdalpur-modi-government-failed-to-fulfill-promises-made-to-farmers-rekhachand-jain
jagdalpur-modi-government-failed-to-fulfill-promises-made-to-farmers-rekhachand-jain

जगदलपुर : मोदी सरकार किसानों से किए वादों को पूरा नहीं कर पाई : रेखचंद जैन

जगदलपुर, 9 फरवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय में मंगलवार को कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक सिरहासार चौक में किसानों को श्रद्धाजंलि अर्पित किया है। इस दौरान संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि बीते 6 वर्षों से भाजपा की मोदी सरकार देश भर के किसानों के साथ छल कर रही है। स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वादा कर सत्ता में बैठी मोदी सरकार ने किसानों से किए वादों को पूरा नहीं कर पाई। सस्ता डीजल, सस्ती रासायनिक खाद और उत्तम क्वालिटी के बीज सहित किसानों की आय दोगुनी करने का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। अब मोदी सरकार तीन काले कानून किसानों के लिए काला पानी की सजा का फरमान है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और किसान संगठनों से बिना सलाह मशविरा किए कृषि विधेयकों को लाई है। केंद्र सरकार के इस फैसले का चौतरफा देश में विरोध हो रहा है। कृषि क्षेत्र से जुड़े तीनों विधेयकों को लाने की जो साजिश की गई है,उससे भाजपा का गांव,गरीब और किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in