jagdalpur-illegal-tender-should-be-canceled-otherwise-there-will-be-agitation-narendra-bhavani
jagdalpur-illegal-tender-should-be-canceled-otherwise-there-will-be-agitation-narendra-bhavani

जगदलपुर : अवैधानिक निविदा निरस्त किया जाए, अन्यथा होगा आंदोलन : नरेंद्र भवानी

जगदलपुर, 30 मई (हि.स.)। बस्तर जिले के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने दक्षिण बस्तर के कोंडागांव वनमंडल से 25 मई को हुए स्वीकृत सवा करोड़ रुपये की निविदा प्रक्रिया को रद्द करते हुए इसकी जांच की मांग आयुक्त बस्तर संभाग को पत्र लिखकर किया है। उन्होने कहा कि किसी को भी निविदा भरने से रोकना गलत एवं अवैधानिक है। निविदा में हिस्सा लेने से रोकने वाले दबंगो की पहचान कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। यदि अवैधानिक स्वीकृत निविदा को निरस्त नहीं किया जावेगा तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। नरेंद्र भवानी ने रविवार को बताया कि कोण्डागांव दक्षिण वन मंडल में 25 मई को सवा करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का निविदा आमंत्रित किया गया था। आवेदन जमा करने पहुंचे बेरोजगार इंजीनियरों को स्थानीय विधायक मोहन मरकाम के दबंगो ने आवेदन जमा करने से रोका जो बेहद निंदनीय है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के राज में आवेदन जमा करने को लेकर बेरोजगार इंजीनियर एवं विधायक के दबंगो के मध्य विवाद को शांत कराने एसडीएम एवं कोतवाली टीआई मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। बावजूद इसके वन विभाग के अधिकारियो की अनुपस्थिति में बाबू और चपरासी ने टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर विधायक के चहेतो को टेण्डर दिलवाने में सफल रहे, बेरोजगार इंजीनियर मायूष होकर वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होने दक्षिण बस्तर वनमंडल कोण्डागांव में एक करोड़ 25 लाख की लागत से सीसी सड़क, तालाब निर्माण, डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण की स्वीकृत निविदा को निरस्त करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in