jagdalpur-half-lockdown-should-be-made-from-10-am-to-3-pm-bastar-divisional-commissioner
jagdalpur-half-lockdown-should-be-made-from-10-am-to-3-pm-bastar-divisional-commissioner

जगदलपुर : हाफ लॉकडाउन 10 से तीन बजे तक की व्यवस्था बनायी जानी चाहिए : बस्तर संभाग आयुक्त

जगदलपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के दौर में लगातार हो रहे लॉक डाउन से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कुछ जिलो में लॉकडाउन छह मई तक बढ़ाया गया है, ऐसे में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। इसे लेकर बस्तर संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र ने कहा है कि ब्लाक मुख्यालय, सेक्टर मुख्यालयों में हाफ लॉकडाउन की व्यवस्था बनायी जानी चाहिए। अर्थात पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक की अवधि में सभी संस्थाए व्यापारिक गतिविधियों आदि का काम काज की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किया जाये। इसके पश्चात ठीक अपरान्ह तीन बजे से दूसरे दिन प्रात: 10 बजे तक पूरी कड़ाई के साथ हाफ लॉकडाउन की व्यवस्था लागू किये जाने से जन जीवन सूचारू रूप से संचालित होगा। सभी संस्थाओं में आर्थिक/व्यापारिक गतिविधियों संचालित होगी। सभी आवश्यक कार्य पांच घण्टे की अवधि में संचालित हो सकेगा। जो ज्यादा भीड़-भाड़ की समस्या होती है, हाफ लॉक डाउन किया जाता है तो निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण को रोका जाकर नियत्रंण किया सकता है। बस्तर संभागायुक्त चुरेंद्र ने कोरोना के रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में प्रभावी कार्यप्रणाली के कारण अपेक्षित परिणाम भी प्राप्त हो रहा है। लेकिन जिस तरह वर्तमान में संक्रमण की स्थिति विद्यमान है, उसे देखते हुए अधिक प्रभावी व सुनियोजित तरीके से पूरे जिले में कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पताल एवं कोविड सेन्टर स्थापित कर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। अब संक्रमण को बढ़ने से रोकने व प्रभावी परिणाम प्राप्त करने तथा विभिन्न रूप से पीड़ित व्यक्ति एवं परिवारों को राहत देने, जिले में त्वरित कार्यवाही योजनाबद्ध ढंग से कराया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in