जगदलपुर : बस्तर में गर्भस्थ शिशु का पहला दुर्लभ विकृति फोकोमेलिया मिला

jagdalpur-first-rare-malformation-of-fetus-found-in-bastar
jagdalpur-first-rare-malformation-of-fetus-found-in-bastar

जगदलपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। शहर के महारानी अस्पताल में गर्भवती महिला की सोनोग्राफी के दौरान उसके गर्भ में पल रहे शिशु को फोकोमेलिया नाम की विकृति होने की आशंका जताई गई है। गर्भस्थ शिशु के दुर्लभ विकृति फोकोमेलिया का बस्तर में यह पहला मामला है। बताया जाता है कि रूटीन चेकअप के तहत महिला ने पांचवे महीने में सोनोग्राफी करवाई। इस पर जांच में रेडियोलॉजिस्ट ने पाया कि गर्भ में बच्चे के दोनों हाथ-पैरों का पूरी तरह विकास नहीं हो पाया है। सिर्फ दोनों हाथों की हथेलियां और दोनों पैरों के पद ही बन पाए हैं। चिकित्सकीय भाषा में इसे फोकोमेलिया बताया गया है। महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान बच्चों में यह दुर्लभ विकृति है। पूर्व में हुए शोध के मुताबिक हर एक लाख जीवित पैदा होने वाले बच्चों में सिर्फ 03 या 04 बच्चों में इस तरह की विकृति की संभावना होती है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in