jagdalpur-ensure-proper-treatment-arrangements-for-corona-affected-journalists---s-karimuddin
jagdalpur-ensure-proper-treatment-arrangements-for-corona-affected-journalists---s-karimuddin

जगदलपुर:कोरोना पीडि़त पत्रकारों के लिए समुचित उपचार उपलब्ध कराने व्यवस्था सुनिश्चित किया जावे - एस करीमुद्दीन

जगदलपुर,28 अप्रेल(हि.स.)। बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एस करीमुद्दीन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि बस्तर संभाग के पत्रकारों का समुचित उपचार उपलब्ध कराने की पहल करें, तथा इस महामारी की चपेट में आए मृत पत्रकारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।इसके अलावा समूचे बस्तर संभाग के सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर उपचार हेतु निर्देशित करने के साथ-साथ साधन संपन्न निजी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए कम से कम 10 बेड और समुचित उपचार शासकीय व्यय में कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। करीमुद्दीन ने मुख्यमंत्री से कहा है कि राज्य में आपदा से जूझते कई पत्रकार साथी का असमय निधन हो गया है। उनके बेसहारा परिवार का सहारा छत्तीसगढ़ सरकार है, अत: इनके परिवार को विशेष संवेदनशीलता के साथ आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए। बस्तर संभाग में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी कोरोना कॉल में कर्तव्य निर्वहन करते हुए संक्रमित हो चुके हैं, और लगातार संक्रमित हो भी रहे हैं। इनका त्वरित और समुचित उपचार भी होनी चाहिए। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य के कई पत्रकार अस्पताल में जगह नहीं मिलने तथा रेमड़ेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में दम तोड़ चुके हैं। पत्रकारों को इस त्रासद स्थिति से बचाने स्वास्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है। हिन्दुस्थानसमाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in