jagdalpur-doctors-of-macau39s-demonstrated-by-wearing-a-black-bandage
jagdalpur-doctors-of-macau39s-demonstrated-by-wearing-a-black-bandage

जगदलपुर:मेकॉज के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

जगदलपुर, 18 जून(हि.स.)। कोरोना काल में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान का देशव्यापी हड़ताल का असर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भी इस देखने को मिला। डॉक्टरों ने दोपहर को हाथों में काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉक्टरों ने अपने काम को रुकने नहीं दिया। आईएमए ने डॉक्टरों को हिंसा से बचाने के लिए केंद्रीय कानून बनाने की मांग की है। इस सांकेतिक धरना के बारे में डॉक्टरों ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार को पूरे भारत में डॉक्टरों के ऊपर लगातार हो रहे हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। डॉक्टरों का कहना है कि आए दिन कहीं न कहीं डॉक्टरों पर हमला किया जा रहा है। डॉक्टरों ने मांग की है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। जिसके चलते आज मेकाज के डॉक्टरों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर अपने कामों को बिना रोके एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान सभी सीनियर और जूनियर डॉक्टर से लेकर आला अधिकारी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in