jagdalpur-dmft-contract-health-workers-did-not-get-salary-for-two-months
jagdalpur-dmft-contract-health-workers-did-not-get-salary-for-two-months

जगदलपुर : डीएमएफटी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला वेतन

जगदलपुर, 24 जून (हि.स.)। डीएमएफटी मद से जिले में काम कर रहे संविदा स्वास्थ कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से उन्होंने कलेक्टर से वेतन दिलवाने बुधवार शाम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि बीते दो महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते परिवार का पोषण करने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वेतन का भुगतान हर महीने के 25 से 28 तारीख के बीच कर दिया जाता है, लेकिन बीते दो महीनों से उन्हें वेतन देने में देर की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पदस्थापना को करीब दो साल बीत चुके हैं, इस बीच सिर्फ एक ही बार उनका वेतन बढ़ाया गया। इस दौरान महारानी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं स्वास्थ्य केंद्रों के संविदा कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल थे। उल्लेखनीय है कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों को सरकार ने मुश्किल वक्त में कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देकर उनका मनोबल बढ़ाया, आज उन्ही कोरोना वॉरियर्स की सुध लेने वाला कोई जिम्मेदार दिखाई नहीं दे रहा। डीएमएफटी संविदा कर्मचारियों में स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, ओटी. टेक्नीशियन, एक्स-रे/सीटी स्कैन टेक्नीशियन, वार्ड बॉय/वार्ड आया, रिसेप्शनिस्ट, ओपीडी अस्सिस्टेंट, क्लीनर जैसे लगभग पांच सौ से अधिक डीएमएफटी से कार्यरत् कर्मचारी जिले की सीमा के दूरस्थ अंचलों से आकर, किराये के मकानों में रहकर कोरोना जैसे संकटकाल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उक्त कर्मचारियों को कोरोना काल की तालाबंदी में काम के बावजूद आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। जिनकी संख्या पूरे बस्तर जिले में लगभग पांच सौ से अधिक है। शासन - प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा इन फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को भुगतना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in