jagdalpur-demand-raised-to-keep-mahara-society-in-st-category
jagdalpur-demand-raised-to-keep-mahara-society-in-st-category

जगदलपुर : माहारा समाज को एसटी वर्ग में रखने की उठी मांग

जगदलपुर, 30 जून (हि.स.)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी के प्रदेश सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्व. अजीत जोगी की सरकार ने 2002 में माहारा समाज को 1952 के पहले जैसे एसटी वर्ग में ही रखने की अनुशंसा कर दी थी, तब भूपेश बघेल राजस्व मंत्री थे, और अब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद का यू टर्न लेते हुए 3 जून 2021 के पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माहारा समाज को एससी वर्ग में शामिल करने की अनुसंशा किया जाना माहरा समाज के साथ विश्वासघाती कदम है। नरेंद्र भवानी ने बताया कि वर्ष 2013 और 2018 के कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में माहारा समाज को एसटी वर्ग में सम्मिलित करने का वादा किया था, जिसके कारण बस्तर की 12 सीटों में कांग्रेस पार्टी को अभूतपूर्व बढ़त मिली। किंतु आज 3 जून 2021 के पत्र के अनुसार भूपेश बघेल ने यू-टर्न लेकर उन्हें एससी वर्ग में सम्मिलित करने की अनुशंसा कर डाली जो कि सीधे सीधे माहारा समाज के साथ विश्वासघात है। स्व. अजीत जोगी की सरकार ने 2002 में माहारा समाज को 1952 के पहले जैसे एसटी वर्ग में ही रखने की अनुशंसा की थी। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in