jagdalpur-civil-society-will-never-accept-councilor39s-bullying-sanjay-pandey
jagdalpur-civil-society-will-never-accept-councilor39s-bullying-sanjay-pandey

जगदलपुर : पार्षद की गुंडई को सभ्य समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा : संजय पाण्डेय

प्रदेश के हर अपराध के पीछे कांग्रेस नेताओं का संरक्षण निगम का पूरा कार्यकाल भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा जगदलपुर, 04 जून (हि.स.)। भाजपा के निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने शुक्रवार को प्रेस को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेसी पार्षद के द्वारा नशे में धुत होकर गाली-गलौच करना अमर्यादित व अशोभनीय है। कांग्रेसी नेता जो कि निगम में महापौर परिषद का सदस्य है, रात में अपने साथियों के साथ आपात कालीन को विडकेयर सेंटर धरमपूरा में जिस प्रकार से भद्दी-भद्दी गालियों के साथ तेरी नौकरी खा जाऊंगा, पार्षद नहीं सभापति हूं, शासन मेरा है कहते हुए निषिद्ध क्षेत्र में जाकर कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए डॉक्टर का मास्क निकालकर फेंक देना, अमर्यादित और अशोभनीय है, यह दृश्य सबने वायरल वीडियो में देखा है। पार्षद की गुंडई को सभ्य समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा। पांडे ने कहा सत्ता के दबाव में शासन प्रशासन पुलिस मूकदर्शक बन गई है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के आला नेताओं से पूछना चाहते हैं क्या वे इस घटना पर कोई कार्रवाई करेंगे? महापौर के परिषद के सदस्य बेलगाम है, कांग्रेसी पार्षद बेलगाम हैं, कोई राशन की सप्लाई में लगा हुआ है तो कोई सरकारी सप्लाई में लगा, कोई सेनेटाइजर सप्लाई में जुगत लगा रहा, तो कोई ठेकेदारी में लगा हुआ है। महापौर बेबस है, एमआईसी सदस्य सुषमा कश्यप धरना देने को तैयार हैं। निगम का पूरा कार्यकाल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है। पांडे ने कहा कि रायपुर में कांग्रेस का पार्षद कामराज अंसारी ने किस प्रकार आदिवासी युवक को सरेराह दौड़ा दौड़ाकर पीटा, किस प्रकार से नवांपाराराजिम में कांग्रेसी पार्षद ने एक महिला को बेदम होते तक मारा, राजनांदगांव के जिला अस्पताल में पार्षद रिषी शास्त्री ने डीन के ऑफिस का दरवाजा तोड़कर उसकी पिटाई कर दी। दंतेवाड़ा में कांग्रेसी नेत्री के द्वारा जिला अस्पताल में डॉक्टर के चेंबर में घुसकर उसे पीटा गया। इसी परिवार के अनुकंपा प्राप्त डिप्टी कलेक्टर ने भाजपा नेता मनीष सुराना के साथ गीदम में अमर्यादित व्यवहार कर गाली गलौज किया। सुकमा जिले में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता जो कि राशन दुकान चलाता है, निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार के साथ गाली गलौज करता है, सरगुजा में दीपक मिश्रा और उसके सात आठ साथी थाने में घुसकर सिपाहियों को मारते हैं, अपराधी को वापस उठा ले जाते हैं। कोंडागांव में कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के शह पर कांग्रेसी नेता थाने में जाकर गालीगलौज करते हैं, नेहा वर्मा को मारते हैं। अभी हाल में एक आदिवासी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी गई थी। उसी प्रकार नारायणपुर में एक बिजली कर्मचारी को जिस प्रकार से पीटा गया यह सब सार्वजनिक है। कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला को पालिका के उपाध्यक्ष मकबूल खान पार्षद मोनू शादाब गप्फार मैनन आदि ने जिस प्रकार सड़क में दौड़ा-दौड़ाकर मारा यह सभी पत्रकार बंधुओं को मालूम है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in