jagdalpur-action-taken-on-17-roaming-youths-in-violation-of-curfew
jagdalpur-action-taken-on-17-roaming-youths-in-violation-of-curfew

जगदलपुर : कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए घूमने वाले 17 युवकों पर हुई कार्रवाई

सुबह की सैर पर निकले लोगों को पुलिस ने दी सलाह जगदलपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 घण्टे का रात्रि कर्फ्यू लगाया है। शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक किसी भी दुकान को खोलने एवं सड़कों पर घूमने की अनुमति नहीं होगी। शनिवार सुबह शहर के अनेकों स्थान पहुंचकर पुलिस की टीमों के द्वारा मार्निंग वॉक पर निकले लोगो को सलाह देते पुलिसकर्मी नजर आये तो वहीं कर्फ्यू समय अंतराल में दुकानों का संचालन करने वाले दुकानदारों को भी पुलिस कर्मियों ने सलाह देते हुए दुकाने सुबह 08 बजे तक बन्द रखने की बात कही। वहीं शुक्रवार की रात्रि में कोतवाली पुलिस ने सड़कों पर बेबजह घूमने वाले लोगों पर कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए घूमने वाले 17 लोगों को कोतवाली पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान पकड़ा है, इन सभी लोगों को सलाह देते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाई की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि बेवजह सड़क पर निकलने वाले एवं कर्फ्यू के समय पर अपनी दुकानें खोलने वाले ऐसे व्यक्तियों को सलाह देने पुलिस टीमों को रवाना किया। यह टीमें शहर के अनेकों स्थान पर पहुंचकर बेवजह घूमने एवं दुकानों का संचालन करने वाले व्यक्तियों को सलाह देगी। जो भी कर्फ्यू का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन कर सकता है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, कोतवाली थाना प्रभारी एमनसाहू, बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in