jagdalpur-11-accused-of-gambling-cannabis-and-liquor-arrested
jagdalpur-11-accused-of-gambling-cannabis-and-liquor-arrested

जगदलपुर : जुआ, गांजा और शराबखोरी करने वाले 11 आरोपित गिरफ्तार

कोतवाल एवं बोधघाट पुलिस थाना की संयुक्त कार्रवाई जगदलपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। जिले की कोतवाल एवं बोधघाट पुलिस के द्वारा रविवार को जुआ, गांजा और सार्वजनिक जगहों में शराब पीने वालों के विरुद्ध एक साथ कार्रवाई करते हुए 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश पर शहर में अवैध जुआ, गांजा और सार्वजनिक जगहों पर बैठकर शराब पीने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि नयापारा में कुछ लोग रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए तीन जुआरियों भूपेंद्र यादव निवासी नयामुण्डा, आकाश जोयल निवासी गांधी नगर वार्ड और पवन सिंह निवासीगांधी नगर वार्ड को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार कर पुलिस ने मौके से 30 हजार रुपये से अधिक नगद और ताश के 52 पत्तियां बरामद की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत अपराध पंजीबद्व कर लिया है। दूसरे मामले में बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नया बस स्टैंड के पास स्थित गोयल धर्मशाला में संदिग्ध सामान अपने बैग में रखकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापेमार कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध व्यक्ति के पास रखे बैग से 51 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य दो लाख 55 हजार रुपये आंकी गई है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही आरोपितों राजदेव सिंह निवासी बिहार और विकास सिंह निवासी बिहार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है। तीसरे मामले में कोतवाली और बोधघाट पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर हंगामा करने वाले 6 आरोपितों शेख शफीक निवासी दंतेश्वरीवार्ड, गुप्तेश्वर ठाकुर निवासी तेतरकुटी, विक्रांत कुमार नाग निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, इस्लाम खान निवासी शांति नगर वार्ड, गोलू उर्फ गोले उर्फ रूपेश साहू निवासी अवंतिका कॉलोनी और कार्तिक यादव निवासी सरगीपाल को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in