jagdalpur-02-camps-of-naxalites-from-puroli-pattagillur-and-takilod-forests-destroyed
jagdalpur-02-camps-of-naxalites-from-puroli-pattagillur-and-takilod-forests-destroyed

जगदलपुर : पुरोली-पेत्तागिल्लूर एवं ताकिलोड़ के जंगल से नक्सलियों के 02 कैम्प ध्वस्त

भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, कैम्प सामग्री, दैनिक उपयोगी सामग्री, नक्सल साहित्य एवं मोटरसाइकिल बरामद सुरक्षाबल एवं ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने लगाये गये 1214 नग स्पाइक्स बरामद जगदलपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। बस्तर संभाग में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला सुकमा-दन्तेवाड़ा एवं बीजापुर की डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ, कोबरा एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी एवं तेलंगाना स्पेशल कमेटी के विरुद्ध नक्सलियों की उपस्थिति के सूचना पर नक्सल उन्मूलन अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा जिला दन्तेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती थाना बारसुर-भैरमगढ़ के सरहदी क्षेत्र के ताकिलोड़ के जंगल एवं जिला बीजापुर केबासागुड़ा-तर्रेम एवं पामेड़ के सरहदी पुरोली एवं पेद्दागेलूर जंगल के बीच मेंतेलंगाना स्टेट कमेटी की नक्सलियों के कैम्पों को ध्वस्त किया गया। कैम्प ध्वस्त करने के उपरान्त सुरक्षा बलों को बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, कैम्प सामग्री, दैनिक उपयोगी सामग्री एवं नक्सल साहित्य जब्त की गई तथा जिला सुकमा में सुरक्षा बलों एवं ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के लिये नक्सलियों द्वारा लगाया गया स्पाइक को किस्टाराम थाना क्षेत्रान्तर्गत पोटकपल्ली के पास से '530 नग स्पाइक एवं पोलमपल्ली थाना क्षेत्रान्तर्गत पालामडग़ू से '684 नग स्पाइक कुल-1214 नग स्पाईक्स को सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. द्वारा बताया गया कि बस्तर संभाग अंतर्गत विगत डेढ़ महीने में 08 से अधिक नक्सली कैम्पों को ध्वस्त कर 02 नक्सलियों के शव बरामद किया गया तथा 26 नक्सली कैडर्स को गिरफ्तार भी किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.