वैश्विक स्तर पर कोरोना से मरनेवालों की संख्या 7 लाख के पार हुई
वैश्विक स्तर पर कोरोना से मरनेवालों की संख्या 7 लाख के पार हुई

वैश्विक स्तर पर कोरोना से मरनेवालों की संख्या 7 लाख के पार हुई

नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। वाश्विक स्तर पर कोरोना महामारी से मरनेवालों की संख्या 7 लाख 10 हजार के पार हो गई है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर साइंस एंड इंजीनियरिंग के आंकड़ों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी से अब 18,908,111 लोग संक्रमित हो गए हैं जबकि 710,318 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। अमेरिका में विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है। अमेरिका में कोरोना से 4,864,151 लोग संक्रमित हैं जबकि 159,600 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसके बाद दूसरे स्थान पर ब्रजील है जहां पर कोरोना से 2,859,073 लोग संक्रमित हैं जबकि 97,256 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। अन्य देश जहां पर कोरोना से मरनेवालों की संख्या 30000 से अधिक है उनमें भारत सहित मेक्सिको, ब्रिटेन, इटली और फ्रांस शामिल है। उल्लेखनीय है कि चीन के नुहान शहर से कोरोना महामारी के फैलने की शुरुआत हुई थी और अब ये वैश्विक स्तर पर प्रमुख देशों में फैल गई है। संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और बड़ी संख्या में लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो रही है। भारत में एक दिन में संक्रमण के 56 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in