वंदे भारत मिशन: हांगकांग से फ्लाइट्स संचालन की योजना बना रहा है एयरइंडिया
वंदे भारत मिशन: हांगकांग से फ्लाइट्स संचालन की योजना बना रहा है एयरइंडिया

वंदे भारत मिशन: हांगकांग से फ्लाइट्स संचालन की योजना बना रहा है एयरइंडिया

नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। वंदे भारत मिशन के तहत एयरइंडिया हांगकांग से दिल्ली के लिए 18 अगस्त और 21 अगस्त को फ्लाइट्स का संचालन करने की योजना बना रहा है। हांगकांग में स्थित कंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई। कंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि इन फ्लाइट्स में यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरइंडिया द्वारा निर्धारित किया गया किराया देना होगा और दिल्ली पहुंचने पर भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार एकांतवास में जाने (क्वारनटीन) के नियमों का पालन करना होगा। इन फ्लाइट्स के जरिए दिल्ली जाने वाले भारतीय को कंसुलेट की वेबसाइट http://www.cgihk.gov.in/newregistration.php. पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद एयरइंडिया इन्हें संपर्क करेगा जिनका पंजीकरण पूरी तरह से हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने मई महीने में वंदे भारत मिशन की शुरुआत की थी जिसके तहत कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों के कारण विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in