बेरूत में विस्फोट से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 158 हुई
बेरूत में विस्फोट से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 158 हुई

बेरूत में विस्फोट से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 158 हुई

सुप्रभा सक्सेना नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। लेबनान री राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए विस्फोट से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 6000 लोग घायल भी हुए हैं। साथ ही 20 लोग लापता है। लेबनान की राजधानी बेरूत मे मंगलवार को विस्फोटक पदार्थ एमोनियम नाइटरेट में आग लगने से विस्फोट हो गया था। इस विस्फोट से भारी नुकसान हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में घूएं का गुबार निकलता देखा गया। साथ ही यह विस्फोट इतना प्रभावशाली था किकई इमारतों को नुकसान हुआ खिड़कियों के दरवाजे टूट गए और सड़क पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे। साथ लोग तितर-बितर हो गए थे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in