बांग्लादेश में युवा नेतृत्व वाले 30 संगठनों को जॉय बांग्ला यूथ अवॉर्ड से किया सम्मानित
बांग्लादेश में युवा नेतृत्व वाले 30 संगठनों को जॉय बांग्ला यूथ अवॉर्ड से किया सम्मानित

बांग्लादेश में युवा नेतृत्व वाले 30 संगठनों को जॉय बांग्ला यूथ अवॉर्ड से किया सम्मानित

ढाका, 21 नवम्बर (हि.स.)। बांग्लादेश में युवा नेतृत्व वाले 30 संगठनों को जॉय बांग्ला यूथ अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया है। इन्हें यह पुरस्कार लोगों की जिंदगी बदलने और बांग्लादेश में समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए दिया गया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजीब वाजेद जॉय ने आवामी लीग रिसर्च विंग सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंफॉर्मेशन (सीआरआई) के यूथ फ्रंट यंग बांग्ला की ओर से किए गए वर्चुअल समारोह में अवॉर्ड की घोषणा की। सीआरआई के ट्रस्टी नसरूल अहमद में समारोह में शामिल हुए और मेजबानी डॉ नुजहत चौधरी ने की। अवॉर्ड के विजेता को सर्टीफिकेट, क्रेस्ट और लैपटॉप डिस्पैच किए गए। इसके अलावा टॉप नॉमीनीस को भी सर्टीफिकेट दिए गए। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in