बांग्लादेश में बाढ़ के कारण मरनेवालों की संख्या बढ़कर 251 हुई
बांग्लादेश में बाढ़ के कारण मरनेवालों की संख्या बढ़कर 251 हुई

बांग्लादेश में बाढ़ के कारण मरनेवालों की संख्या बढ़कर 251 हुई

नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में तेज बारिश से आई बाढ़ के कारण मरनेवालों की संख्या बढ़कर 251 हो गई है। सरकारी रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। देश के डायरेक्टोरेट ऑफ सर्विसिस के अंदर आने वाले हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर एंड कंट्रोल रूम रिपोर्ट के अनुसार 30 जून से बाढ़ की 3 लहरों के कारण बांग्लादेश के विभिन्न जिलों में 33 लोगों की जान चली गई है। प्रशासन के अनुसार कई लोगों की मौत डूबने का कारण हुई है और कई लोगों की मौत सांप के काटने और बाढ़ से प्रभावित इलाकों में बिजली गिरने के कारण हुई है। बांग्लादेश वॉटर डेवेलपमेंट बोर्ड के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सारदेर उदोय रायहन ने बताया कि देश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है और बाढ़ के पानी के स्तर में लगातार कमी दर्ज हुई है। जिससे स्थिति में सुधार हुआ है। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के भीतर आने वाले नेशनल डिजास्टर रिस्पांस कॉर्डीनेशन सेंटर की ओर से कहा गया है कि बाढ़ के कारण 5 मिलियन लोगों से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि खराब हालातों के कारण हजारों लोगों को जबरन अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in