पूर्वी अफगानिस्तान में बंदूकधारियों ने टीवी एंकर की हत्या की
पूर्वी अफगानिस्तान में बंदूकधारियों ने टीवी एंकर की हत्या की

पूर्वी अफगानिस्तान में बंदूकधारियों ने टीवी एंकर की हत्या की

काबुल, 12 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वी अफगानिस्तान में गुरुवार तड़के बंदूकधारियों ने टीवी एंकर की हत्या कर दी। गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने बताया कि पूर्वी ननगरहार प्रांत में पत्रकार मलाला मैवंद जैसे ही अपने घर से बाहर निकलीं हमलावरों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। वह टीवी और रेडियो प्रेजेंटर के अलावा महिला और बाल अधिकारों के लिए संघर्ष। करती रही हैं। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। हाल ही में अफगानिस्तान में आम नागरिकों पर हुए हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट से सम्बद्ध संगठन ने ली है। इसका मुख्यालय पूर्वी अफगानिस्तान में है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले महीने बम हमले में दो अफगानी पत्रकारों की मौत हो गई थी। इस इलाके में तालिबान भी सक्रिय है। इंटरनेशनल प्रेस फ्रीडम ग्रुप रिपोटर्स विथाउट बॉडर्स ने अफगानिस्तान को पत्रकारों के लिए खतरनाक देशों में से एक बताया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in