पुर्तगाल के राष्ट्रपति ने की स्टेट ऑफ इमरजेंसी को फिर से बढ़ाने की घोषणा
पुर्तगाल के राष्ट्रपति ने की स्टेट ऑफ इमरजेंसी को फिर से बढ़ाने की घोषणा

पुर्तगाल के राष्ट्रपति ने की स्टेट ऑफ इमरजेंसी को फिर से बढ़ाने की घोषणा

लिसबन, 21 नवम्बर (हि.स.)। पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रीबेलो डीसूजा ने कोरोना के कारण लगाई गई स्टेट ऑफ इमरजेंसी को फिर से 8 दिसम्बर तक बढ़ाने की घोषणा की है। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने स्टेट ऑफ इमरजेंसी को बढ़ाने के लिए डेक्री जारी की है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज होने के बाद भी आईसीयू में भर्ती कोरोना मरीजों और बाहर के कोरोना मरीजों के मरने की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और नवम्बर के अंत और दिसम्बर की शुरुआत तक यह और अधिक संख्या हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने महामारी की तीसरी लहर की चेतवनी भी दी। उन्होंने कहा कि महामारी की तीसरी लहर जनवरी से फरवरी के बीच आ सकती है और हालात वर्तमान से और अधिक खराब हो सकते है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुर्तगाल की संसद की ओर से स्टेट ऑफ इमरजेंसी को 15 दिनों तक और बढ़ाने की मंजूरी दी गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in