पाकिस्तान : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने मांगा राष्ट्रपति का इस्तीफा

पाकिस्तान : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने मांगा राष्ट्रपति का इस्तीफा
पाकिस्तान : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने मांगा राष्ट्रपति का इस्तीफा

इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश के संविधान का उल्लंघन किया है। उनको न्यायाधीश काजी फ़ैज़ ईशा मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए खुद अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पीपीपी सीनेटर रजा रब्बानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मैं उम्मीद कर रहा था कि राष्ट्रपति खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे लेकिन सप्ताह बीत जाने के बाद भी राष्ट्रपति के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसलिए राष्ट्रपति को सारी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट का पहले लक्ष्य था इमरान खान का इस्तीफा और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कि सरकार को गिराना, अब इस लिस्ट में एक और कार्य जुड़ गया है, राष्ट्रपति का इस्तीफा । महाभियोग लाने के सवाल पर रब्बानी ने कहा कि यह पीडीएम नेतृत्व तय करेगा और कहा कि पीडीएम की विशेष कमेटी जल्द ही बैठक करेगी और आगे की रणनीति तय करेगी कि राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को कैसे उठाया जाए । हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी कुमार/रामानुज-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in