नेपालः संसद भंग करने की सिफारिश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे दहल
नेपालः संसद भंग करने की सिफारिश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे दहल

नेपालः संसद भंग करने की सिफारिश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे दहल

काठमांडू, 22 दिसम्बर (हि.स.)। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के सह-अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के संसद भंग करने के प्रस्ताफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे। इसी बीच केपी शर्मा ओली ने नेपाल की सत्ताधारी पार्टी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अपने समर्थकों के साथ अपने आधिकारिक निवास पर बैठक बुलाई है। दरअसल नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर संसद भंग करते हुए दो चरणों में होने वाले आम चुनावों की तिथि की घोषणा की थी जो 30 अप्रैल और 10 मई 2021 है। विपक्षी और सत्ताधारी पार्टी के कुछ गुट, संसद भंग होने के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और संसद भंग करने के इस निर्णय को असंवैधानिक करार दे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in