तालिबान ने 38 बार किया युद्धविराम का उल्लंघन : अफगान सरकार
तालिबान ने 38 बार किया युद्धविराम का उल्लंघन : अफगान सरकार

तालिबान ने 38 बार किया युद्धविराम का उल्लंघन : अफगान सरकार

नई दिल्ली, 04 अगस्त (हि.स.)। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि तालिबान ने ईद के मद्देनजर शुक्रवार से तीन दिन के संघर्ष विराम का ऐलान किया था जो बीते सोमवार दोपहर 12 बजे समाप्त हुआ है पर इस तीन दिवसीय युद्धविराम का 38 बार उल्लंघन तालिबान की ओर से किया गया है, जिसमें कि 20 आम नागरिक मारे जाने के साथ ही 40 अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि तालिबान की ओर से किए गए उल्लंघन में आतंकवादी हमले, माइन्स में धमाके और विरोध में किए गए हमले शामिल हैं जो 10 प्रांतों में किए गए। मंत्रालय के अनुसार तालिबान ने 19 धमाके, 15 शेलिंग, सुरक्षाबलों को घेरकर किए गए 2 हमले और 3 लोगों की हत्या करने और 6 का अपहरण जैसे अपराध किए हैं । आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन ने कहा, यह हिंसा कम करने के तालिबान के वादे के पूरी तरह से खिलाफ है। ऐसे में अफगान सरकार की ओर से कहा गया है कि तालिबान युद्ध के लिए उन्हें मजबूर कर रहा है और वह ऐसा नहीं चाहते हैं। वहीं, राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेदिक सेजिक्की ने कहा है कि हमेशा से हम युद्धविराम चाहते हैं। सालों से युद्धविराम शांति का मुख्य बिंदु रहा है। पर दुर्भाग्य से तालिबान ने हमेशा हिंसा के लिए मजबूर किया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और तालिबान के बीच अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने को लेकर हुए शांति समझौते के बाद भी हिंसा कम नहीं हो रही है बल्कि लागातार हमले और बढ़ गए हैं जिसमें निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा/मयंक-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in