चीनी कंपनी हुवावे पर प्रतिबंध के बाद ब्रिटेन ने जापानी फर्म के साथ किया ‘टाई अप’
चीनी कंपनी हुवावे पर प्रतिबंध के बाद ब्रिटेन ने जापानी फर्म के साथ किया ‘टाई अप’

चीनी कंपनी हुवावे पर प्रतिबंध के बाद ब्रिटेन ने जापानी फर्म के साथ किया ‘टाई अप’

लंदन, 30 नवम्बर (हि.स.)। चीनी कंपनी हुवावे पर प्रतिबंध लगाने के बाद यूके की सरकार ने सोमवार को जापान की टेलीकॉम कंपनी एनईसी के साथ 5जी को लेकर साझेधारी की घोषणा की है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल सेक्रेट्री ऑलीवर डोउडेन ने कहा है कि ब्रिटिश ऑपरेटर्स को हुवावे के उपकरणों को इंस्टॉल करने पर रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज वो हाई रिस्क वेंडरों को पूर्ण रूप से हटाने के लिए रास्ता बना रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने के कारण इस पर नई और अभूतपूर्व शक्तियों के जरिए किया जाएगा। इसके साथ ही एक नई रणनीति बना रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि अपने नेटवर्क्स को स्मूथ चलने दिया जाए और टेलिकॉम वेंडर्स पर फिर से निर्भर ना होना पड़े। उल्लेखनीय है कि एनईसी कंपनी की लाइव 5जी ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क डिलिवर करने की संभावना है। यह टेलिकॉम नेटवर्कस बनाने का नया रास्ता होगा जिससे साल 2021 में यूके में अलग-अलग सप्लायर्स से कंपोनेंट्स को सिंगल माबाइल नेटवर्क के रूप में प्रयोग किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in