क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान पूरे अमेरिका में दिखाई जाएगी गुरुनानक पर डॉक्यूमेंट्री
क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान पूरे अमेरिका में दिखाई जाएगी गुरुनानक पर डॉक्यूमेंट्री

क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान पूरे अमेरिका में दिखाई जाएगी गुरुनानक पर डॉक्यूमेंट्री

वॉशिंगटन, 22 दिसम्बर (हि.स.)। क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक पूरे अमेरिका में सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। इस फिल्म का प्रसारण पब्लिक टीवी स्टेशनों के जरिए किया जाएगा। नेशनल सिख कैंपेन की ओर से कहा गया है कि 68 शहरों में 97 प्राइम टाइम एयरिंग की जाएगी और कुल 86 शहरों में 151 एयरिंग की जाएंगी। ऑयटर प्रोडक्शन से फिल्म के निर्देशक जेरी क्रेल और एडम क्रेल ने इस फिल्म को बनाने के लिए 10 महीने लगाए। इस फिल्म की शूटिंग भारत, पाकिस्तान और अमेरिका के विभिन्न भागों में की गई है। गुरुनानक की सीख के अलावा इस फिल्म में सिखों के प्रसिद्ध दिग्गज ग्रैमी उम्मीदवार स्नातम कौर, अमेरिका में पहली सिख मेयर रवि भल्ला को भी दिखाया गया है। गेराल्ड क्रिल ने कहा कि मुझे इस फिल्म पर काम करके बहुत अच्छा लगा और मैंने और मेरी टीम ने इस दौरान बहुत कुछ सीखा। उन्हें लगा कि विश्व को गुरुनानक के बारे में जानना चाहिए। नेशनल सिख कैंपेन के को फाउंडर शॉन घुमन ने कहा कि नेशनल सिख कैंपेन ने इस फिल्म को बनाने में सहयोग किया। इस फिल्म में गुरुनानक के जीवन और विज्ञान, कला, दवा और जनसेवा में अमेरिकी सिखों के द्वारा की जा रही उनकी आध्यात्मिक विरासत को प्रदर्शित किया गया है। इस फिल्म ने कई फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार जीते हैं। इसमें सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के अवॉर्ड शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि यह फिल्म 71 मिलियन लोगों को दिखाई जाएगी। इस फिल्म में डॉ निक्की गुनिंदर कौर, राजदूत अहमद अकबर, नवतेज सर्ना, रॉबर्ट थुर्मन के साक्षात्कार भी दिखाए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in