कोरोना के कारण रियो में नए साल की उत्सव रद्द
कोरोना के कारण रियो में नए साल की उत्सव रद्द

कोरोना के कारण रियो में नए साल की उत्सव रद्द

नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण ब्रजील के तटीय शहर रियो जी जिनेरियो में नए साल का उत्सव रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट के अनुसार इस उत्सव में हर साल कोपाकबानी बीच पर 3 मिलियन से अधिक लोग शामिल होते हैं। मन्यूनिसिपल ट्रैवल एजेंसी रियो टुर की ओर से कहा गया है कि सालों से चला रहा पारंपरिक उत्सव इस साल नहीं होगा क्योकि महामारी के समय में ऐसा कर पाना संभव नहीं है। इस उत्सव को मनाने के लिए कंपनी कोई और समाधान निकाल रही है जिससे बड़े स्तर पर भीड़ एकत्रित ना हो। अब ब्रॉडकास्ट के जरिए लोगों को समारोह में शामिल किया जाएगा। साथ ही कुछ आतिशबाजी भी कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in