कुलभूषण जाधव केस में भारतीय वकील की मांग को पाकिस्तान ने ठुकराया
कुलभूषण जाधव केस में भारतीय वकील की मांग को पाकिस्तान ने ठुकराया

कुलभूषण जाधव केस में भारतीय वकील की मांग को पाकिस्तान ने ठुकराया

इस्लामाबाद, 19 सितम्बर, (हि.स.) । कुलभूषण जाधव के केस में निष्पक्ष जाँच के लिए भारतीय वकील या क्वींस काउंसिल की भारत की मांग को शुक्रवार को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया । विदेशी ऑफिस के प्रवक्ता जाहिद हाफिज चौधरी ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि क्वींस काउंसिल का सवाल ही नहीं पैदा होता, क्योंकि कोई वकील जिसके पास लाइसेंस हो, पाकिस्तान के कोर्ट में पेश होकर वही वहां जाधव का केस लड़ सकता है। क्वींस काउंसिल एक यूनाइटेड किंगडम क्राउन का वकील होता है जोकि लॉर्ड चांसलर की सलाह पर नियुक्त किया जाता है। इसी महीने इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने फेडरल सरकार को यह आदेश दिया था कि वह भारत को कुलभूषण जाधव के लिए वकील नियुक्त करने का एक और मौका दे और सुनवाई को एक महीने के लिए टाल दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने आईसीजे के फैसले को अक्षरश: और पूर्ण रूप से लागू करने में अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन नहीं किया। उसने अभी मूल मुद्दों को चर्चा मे शामिल नहीं किया, जिसमें सारे जरूरी कागजात को साझा करना तथा बिना शर्त और बिना रुकावट के कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देना शामिल था। इसके साथ ही एक भारतीय वकील या क्वींस काउंसिल को उपलब्ध करवाना था। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी कुमार-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in