अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह जल्द ही करेंगे भारत का दौरा
अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह जल्द ही करेंगे भारत का दौरा

अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह जल्द ही करेंगे भारत का दौरा

काबुल, 05 अक्टूबर (हि.स.)। अफगान शांति वार्ता के प्रमुख वार्ताकार इस सप्ताह के अंत में अफगान शांति वार्ता के लिए जरूरी समर्थन और क्षेत्रीय सहमति के लिए नई दिल्ली का दौरा करेंगे। अब्दुल्ला भारत और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंध के लिए तथा अफगान शांति के लिए भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, अब्दुल्लाह के प्रवक्ता फाइजुन ख्वाजून ने इस बात की पुष्टि की है। अफगानिस्तान में हाई काउंसिल फॉर नेशनल रिकॉन्सिलिएशन के अध्यक्ष अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह का भारत दौरा तब हो रहा है जब तालिबान और अफगान सरकार अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए बातचीत कर रही है। उल्लेखनीय है कि अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह पिछले सप्ताह पाकिस्तान के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और अन्य पाकिस्तानी अधिकारियों से मुलाकात की। हाल ही में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच प्रत्यक्ष संवाद अभी तक संभव नहीं हो पाया है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी कुमार-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in