अफगानिस्तान में बाढ़ में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 151 हुई
अफगानिस्तान में बाढ़ में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 151 हुई

अफगानिस्तान में बाढ़ में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 151 हुई

नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। अफगानिस्तान में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है। हालांकि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुक्रवार को भी जारी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ ने परवान, पंजीशा, कापीसा, मैदान वारदाक, लोगार, पकटिया, पकतीका, नूरिस्तान, ननगरहार, लघमान, खोस्त और गजनी प्रांतों को प्रभावित किया है। इन प्रांतों में सबसे अधिक प्रभावित प्रांत परवान है, जहां पर अब कर बाढ़ के कारण 93 लोगों की मौत हो गई है और 110 घायल हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इन प्रांतों में 1500 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। अफगानिस्तान के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ननगरहार, काबुल और उत्तरी बदाखशान प्रांत के वाखान इलाके में और अधिक वर्षा होने की संभावना जताई है। सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि राहत कार्य जारी है। इसके अलावा पूर्व में नूरिस्तान और लोगार प्रांत में भी पिछले 24 घंटों में बाढ़ की बात कही गई है लेकिन किसी प्रकार के नुकसान और किसी के मरने की कोई सूचना नहीं दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in