यमन: सना एयरपोर्ट से एक और कॉर्मिशयल फ्लाइट ने भरी उड़ान

yemen-another-commercial-flight-took-off-from-sanaa-airport
yemen-another-commercial-flight-took-off-from-sanaa-airport

सना, 19 मई (आईएएनएस)। यमन में संघर्ष विराम के बीच एक और कॉर्मिशयल फ्लाइट राजधानी सना से रवाना हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को कॉर्मिशयल फ्लाइट ने उड़ान भरी। सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर सिन्हुआ को बताया, देश के यमेनिया एयरवेज का एक विमान दोपहर 1:30 बजे जॉर्डन की राजधानी अम्मान से सना पहुंचा, जिसमें 60 यात्री सवार थे। अधिकारी ने कहा, यह विमान शाम साढ़े चार बजे सना से 138 यात्रियों को लेकर अम्मान के लिए रवाना हुआ। लगभग छह सालों में पहली कॉर्मिशयल फ्लाइट ने सोमवार को सना एयरपोर्ट से उड़ान भरी, जिसमें 100 से ज्यादा यमन के यात्रियों को जॉर्डन ले जाया गया। आपको बता दें कि 9 अगस्त 2016 को, सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन के हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके चलते सना एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। उसके बाद, केवल कुछ ही इंटरनेशनल फ्लाइट को सना एयरपोर्ट में प्रवेश करने की अनुमति मिली थी। --आईएएनएस पीके/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in