शी चिनफिंग की ग्रीस और चेक के नेताओं से फोन पर बातचीत

xi-jinping39s-phone-conversation-with-the-leaders-of-greece-and-czech
xi-jinping39s-phone-conversation-with-the-leaders-of-greece-and-czech

बीजिंग, 7 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 7 जुलाई को अलग अलग तौर पर ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोताकिस और चेक के राष्ट्रपति मिलो जमान से फोन पर बातचीत की। मित्सोताकिस ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ पर बधाई दी और कहा कि सीपीसी ने न केवल चीन की नियति को बदला है, बल्कि विश्व विकास के पथ को भी बदल दिया है। चीन की सफलता से एक अरब से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, यह मानव जाति की प्रगति के इतिहास में करिश्मा है। उन्हें विश्वास है कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीन लगातार नई महान उपलब्धियां प्राप्त करेगा। शी चिनफिंग ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी शांतिप्रिय देश और जनता के साथ मिलकर शांति, विकास, निष्पक्षता, न्याय, लोकतंत्र, स्वतंत्रता वाले समस्त मानव जाति के समान मूल्यों का प्रचार करती रहेगी, विश्व शांति और मानव जाति की प्रगति के लिए ज्यादा बड़ा योगदान देगी। शी ने बल देते हुए कहा, इस वर्ष चीन और ग्रीस के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंध स्थापना की 15वीं वर्षगांठ है, अगले साल दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापना की 50वीं वर्षगांठ होगी। चीन को आशा है कि ग्रीस के साथ मिलकर देश के शासन को लेकर अनुभवों का आदान-प्रदान मजबूत करेगा, पारंपरिक मैत्री और वास्तविक सहयोग को गहराएगा, और चीन-ग्रीस संबंध को नए स्तर पर पहुंचाएगा। वहीं, मित्सोताकिस ने कहा, ग्रीस चीन के साथ संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देता है, आशा है कि दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंध स्थापना की 15वीं वर्षगांठ से लाभ उठाकर चीन के साथ अंर्थतंत्र, व्यापार, पर्यटन, हरित विकास आदि क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करेगा, सभ्यताओं के बीच संवाद और आपसी सीख को मजबूत करेगा, दोनों पक्षों के बीच तय महत्वपूर्ण परियोजनाओं का अच्छी तरह कार्यान्वयन करेगा और चीन-ग्रीस संबंध के विकास को आगे बढ़ाएगा। मिलो जमान से बातचीत करते हुए शी चिनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय स्थिति जटिल है और इसमें बदलाव हो रहा है और मानव समाज के सामने कोविड महामारी जैसी सामान्य चुनौतियां मौजूद हैं। चीन-चेक संबंधों को बनाए रखना और विकसित करना शांतिपूर्ण विकास, सहयोग व उभय जीत की काल प्रवृत्ति के अनुरूप है और दोनों देशों के लोगों की समान आकांक्षाओं के अनुरूप भी है। उन्होंने आशा जतायी कि चेक में अधिक से अधिक लोग चीन और चीन के विकास को सही ²ष्टिकोण से देखेंगे, दोनों देशों के बीच संपर्क और सहयोग को मजबूत करने में शक्ति लगाएंगे, और संबंधित मुद्दों का उचित निपटारा करेंगे, ताकि चीन-चेक संबंधों की स्वास्थ्य और जीवन शक्ति को बनाए रखा जा सके। दोनों पक्षों को बेल्ट एंड रोड जैसे प्लेटफार्मों का अच्छा उपयोग करना, महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को गहरा करना, कार्य और उत्पादन की बहाली को बढ़ाना, दो-तरफा निवेश और व्यापार को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। जमान ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ पर अपनी हार्दिक बधाई दी कि महासचिव शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीन और बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करेगा। उन्होंने चेक-चीन संबंधों पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विचारों की प्रशंसा की। चेक चीन के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग को मजबूत करने में संलग्न है और चीन के साथ घनिष्ठ संपर्क करते हुए बाधाओं को दूर करने और द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ और सुचारू विकास को सुनिश्चित करने को तैयार है। उन्हें आशा है कि दोनों पक्ष आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने की समान कोशिश करेंगे। उनका मानना है कि विभिन्न देशों को एकजुट होकर सहयोग करते हुए आतंकवाद जैसी वैश्विक चुनौतियों का संयुक्त रूप से मुकाबला करना चाहिए। चेक यूरोपीय संघ और चीन के बीच एक बंधन बनना चाहता है। पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की सफलता की कामना भी है। ( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग ) --आईएएनएस आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in