xi-jinping-visited-the-university
xi-jinping-visited-the-university

शी चिनफिंग ने विश्वविद्यालय का दौरा किया

बीजिंग, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन में युवा दिवस आने वाला है। 25 अप्रैल को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीनी रनमिन विश्वविद्यालय का दौरा किया और विभिन्न जातीय युवाओं को बधाई दी। शी चिनफिंग ने आशा जताई कि युवा देश के पुनरुत्थान के लिए प्रयास करेंगे। शी चिनफिंग ने क्रमश: कक्षा, संग्रहालय और पुस्तकालय का दौरा किया। कक्षा में शी चिनफिंग ने बैठकर युवाओं के साथ विचार-विमर्श किया। संग्रहालय के सामने शी चिनफिंग ने प्रोफेसर, वरिष्ठ विशेषज्ञ और युवा अध्यापकों के प्रतिनिधियों से मिले। अध्यापकों और विद्यार्थियों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन का विशेष इतिहास, संस्कृति और राष्ट्रीय स्थिति है। चीनी विशेषता वाले और विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय का निर्माण करने में हमें अपने रास्ते पर चलना चाहिए। व्यापक अध्यापकों को हर छात्र पर ध्यान देना चाहिए, ताकि हर बच्चे को चमकने का मौका मिल सके। (साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in